नए साल में पार्टी करनी है और उसका पेमेंट करना है तो फौरन बैंक की लाइन में लग जाइए। अगर आप ने इसी महीने में अपना एटीएम कार्ड को नहीं बदलवाया तो अगले साल की पहली तारीख के बाद से एटीएम से पैसे नहीं निकाले जा सकेंगे।
एसबीआई बैंक एटीएम-डेबिट कार्ड पर किसी भी तरीके के फ्रॉड से बचने और पहले से अधिक सुरक्षित बनाने के लिए नए ईएमवी चिप वाला कार्ड जारी कर रहा है। ये नए चिप वाले एटीएम-डेबिट कार्ड कार्ड अभी बिना किसी चार्ज के मुफ्त में बनाए जा रहे हैं।
मगर नए एटीएम के लिए ग्राहकों को अपने बैंक की होम ब्रांच में जाकर ही अप्लाई करना होगा। अगर आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो एटीएम या डेबिट कार्ड के लिए ऑनलाईन भी अप्लाई कर सकते हैं।
SBI ने ट्वीट करके कहा है कि जिन ग्राहकों के पास पुराने मैग्नेटिक कार्ड हैं, उसे तुरंत बदलवाना होगा। इसकी जगह ग्राहकों को EVM चिप वाला डेबिट कार्ड लेना होगा। इसकी अंतिम डेट 31 दिसंबर 2019 है।