एजेंसी नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्डट्रंप के प्रस्तावित दिल्ली आगमन को लेकर पुलिस ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। दिल्ली के पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने बुधवार को बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए कई स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी। अमूल्य पटनायक ने बताया किट्रंप की सुरक्षा लिए दिल्ली पुलिस सुरक्षा एजेंसियों की मदद करेगी।
ट्रंप के संभावित रूटों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को भारत दौरे पर आ रहे हैं। उनके साथ पत्नी मेलानिया ट्रंप भी होंगी। बताया जा रहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में भारतीय कंपनियों के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। यह मीटिंग अमेरिकी दूतावास की तरफ से आयोजित की जा रही है। डोनाल्ड ट्रंप का राष्ट्रपति भवन औपचारिक स्वागत भी किया जाएगा। बताया जा रहा है कि 24 फरवरी को ट्रंप गुजरात जाएंगेअहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम ने एक कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगेइसके बाद वे दिल्ली पहुंचेंगे।ट्रंप के इस दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष नजर रखी जा रही है। ट्रंप की सुरक्षा में तैनात अमेरिका सुरक्षा अधिकारी भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे।