जम्मू-कश्मीरः मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

 


जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों द्वारा तीन आतंकियों के मारे जाने के बाद बुधवार को डीजीपी दिलबाग सिंह ने सर्च ऑपरेशनों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस साल अबतक कुल 10 सफल सर्च ऑपरेशनों को अंजाम दिया गया है। इनमें से दो ऑपरेशन जम्मू और आठ ऑपरेशन कश्मीर में किए गए।


इस दौरान कश्मीर में 19 और जम्मू में चार आतंकियों का खात्मा किया गया। मुठभेड़ को लेकर उन्होंने बताया कि त्राल इलाके में मारे गए तीनों आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किए गए। मारे गए तीन आतंकियों में से एक जयवीर हिजबुल मुजाहिदीन का एक कमांडर था और 8 बड़ी आतंकी गतिविधियों में शामिल था। इस वजह से पूरे इलाके में दहशत फैली रहती थी।


बता दें कि मंगलवार देर रात पुलवामा के त्राल इलाके में देर रात शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों अंसार गजवा उल हिंद के तीन आतंकियों को मार गिराया था। मारे गए आतंकियों की पहचान जंजीर रफीक वानी, राजा उमर मकबूल भट और उजैर अमीन भट के तौर पर की गई है। मुठभेड़ देर रात शुरू हुई थी। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच काफी देर तक फायरिंग चलती रही। आतंकियों के पास भारी मात्रा में हथियार थे जिससे कि वो लगातार फायरिंग कर रहे थे।