अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से पहले उनकी कार भारत पहुंच चुकी है। ट्रंप अभी 24 फरवरी को आएंगे। दरअसल, वह जहां भी जाते हैं, उनकी कार उनसे पहले पहुंच जाती है, क्योंकि इस कार में दुनिया भर की सबसे एडवांस सेफ्टी है। ये कार बम प्रूफ, कैमिकल अटैक प्रूफ और यहां तक कि न्यूक्लियर अटैक प्रूफ है। यानी सुरक्षा के लिहाज से एकदम परफेक्ट।
लेटेस्ट टेक्नॉलजी और हथियार से लैस
14 गाड़ियों के काफिले के बीच चलती है
न्यूक्लियर हमला भी झेल सकती है ये कार
ड्राइवर सीट की खासियत भी जान लें
बेहद सीक्रेट बात भी हो सकती है इस कार में
ट्रंप की सीट होती है बेहद खास
8 इंच मोटा गेट, बुलेट प्रूफ शीशे
डॉनल्ड ट्रंप की कार का गेट 8 इंच मोटी स्टील, एल्यूमिनियम, टाइटेनियम और सिरेमिक का बना हुआ होता है। कार के शीशे 5 लेयर्स से बने होते हैं। ये ध्यान देने वाली बात है कि इसमें सिर्फ एक ही विंडो खुलती है, वो भी सिर्फ 3 इंच, जो कि ड्राइवर साइड होती है।