राणी महुदा बाजार में शुक्रवार को श्री श्याम परिवार के तत्वावधान में एक दिवसीय श्री श्याम कृपा महोत्सव का आयोजन किया गया। बाबा श्याम प्रभु खाटु वाले की निसान शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा में महुदा बाजार एवं आस पड़ोस सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। रथ श्री श्याम प्रभू की विग्रह को सुसज्जित रथ पर लेकर चल रहे थे।
वहीं श्रीकृष्ण व राधा तथा शिव पार्वती की झांकी देखते ही बन रही थीपूरा माहौल गाजा बाजा के साथ राधे-राधे के उदघोष गंजायमान हो रहा था। श्रद्धाल हाथों श्री श्याम प्रभ के निसान लेकर चल थे। बैंड बाजे की धार्मिक गीतों की धुन पर लोग थिरकते दिख रहे थे। यात्रा राणी सती दादी जी की मंदिर के अग्रसेन भवन से आरंभ हुई जो महुदा बाजार से ब्रह्म बाबा मंदिर तक पहुंची। वहां से पुन: मारवाड़ी पट्टी होते हए वापस मंदिर प्रांगण में पहंची।
जहां पंडित पवन पुजारी, अजय पांडेय के द्वारा श्री श्याम प्रभु के ज्योति को स्थापित की गई। श्रद्धालुओं द्वारा प्रभु का नाम की भजन कीर्तन करने लगे। मुख्य यजमान सुरेश बंसल ने प्रभु की अलौकिक श्रृंगार के बाद पूजा अर्चना के बाद महाप्रसाद वितरण किया। यात्रा में संदीप कामदारसशील अग्रवाल. उमेश अग्रवाल. श्रवण अग्रवाल, किशन सहरिया, सुमित सहरिया, विकास गोयल, विकास अग्रवाल, मनोज सहरिया, पंकज गोयलअमित संगी, गुड्डू सहरिया, विक्की कामदार आदि शामिल थे।