CORONA VIRUS चीन में पड़ी मास्क की कमी , अन्य देश कर रहे सप्लाई

चीन में फैले कोरोना वायरस ने मास्क की कमी पैदा कर दी है। अब अन्य देश इसमें सहायता करने के लिए मास्क की सप्लाई कर रहे



नई दिल्ली। चीन में फैले कोरोना वायरस ने दुनियाभर में वायरस से बचाने वाले मास्क की कमी कर दी है। इस बारे में विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से भी एक चेतावनी जारी की गई है। इसी के साथ ये भी कहा जा रहा है कि इस वायरस को फैलने सो रोकने वाले मास्क और अन्य सुरक्षा उपकरणों की दुनियाभर में कमी हो रही है। एक समय ऐसा आया कि चीन में ही मास्कों की कमी हो गई। उसकी ब्लैक मार्केटिंग तक होने लगी। जब सरकार ने सख्ती की तो इन पर अंकुश लग सका।


एक और बात ये भी है कि इस वायरस को जांचने के लिए जिस किट की जरूरत होती है वो भी पर्याप्त पैमाने पर उपलब्ध नहीं है। तेदरोस अदहानोम गेब्रेयसस (Taderos Adhanom Gebrecius) ने जिनेवा में डब्ल्यूएचओ के कार्यकारी बोर्ड को बताया कि फिलहाल दुनिया में कोरोना वायरस के सुरक्षा उपकरण की भारी कमी है। जिस तरह से इसका फैलाव हो रहा है उस हिसाब से इससे निपटने के उपाय नहीं है।


चीन में कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने के लिए फिलहाल अन्य देश भी उनको मास्क उपलब्ध करा रहे हैं। नेपाल ने चीन को एक लाख सुरक्षा मास्क दिए हैं। चीन में अब तक 722 लोगों की जानें जा चुकी है। अन्य देशों में भी इस वायरस का शिकार होकर लोग मर रहे हैं। नेपाल को जब चीन में मास्क की कमी का पता लगा तो उनकी ओर से एक लाख मास्क देने की घोषणा की गई। अब वो मास्क चीन को दे दिए गए हैं।नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ग्यावली और स्वास्थ्य मंत्री भानुभक्त ढकाल ने एक कार्यक्रम में नेपाल मे चीन के राजदूत होउ यान्की को मास्क सौंपे। इस अवसर पर चीनी राजदूत होउ ने नेपाल सरकार और इंटरनेशनल कम्युनिटी को कोरोना वायरस से लड़ाई में योगदान के लिए धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के समर्थन और एकता से चीन और उसके नागरिकों को इससे लड़ने की इच्छाशक्ति मिलती है।


कोरोना वायरस चीन में महामारी का रूप ले चुका है। इससे दिन प्रतिदिन मौतों की संख्या बढ़ती जा रही है। गुरूवार को 73 और शुक्रवार को 81 लोगों की मौत हो गई थी। साथ ही कोरोना वायरस से ग्रस्त मामलों की संख्या करीब 31,000 तक पहुंच गई। चीन के नेशनल हेल्थ कमिशन ने बताया कि कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हुबेई प्रांत और उसकी प्रांतीय राजधानी वुहान में हुई है। जबकि जिलिन, हेनन, ग्वांगडोंग और हैनान प्रांतों में एक-एक व्यक्ति के मारे जाने की खबर है।


मास्क की कीमतें स्थिर रखने का आदेश जारी


शनिवार को चीन के मंत्रालय की ओर से भी ये स्वीकार किया गया कि वहां पर मास्क की कमी बनी हुई है। जो दुकानदार अब तक मास्क को अधिक रेट पर बेच रहे थे उन सभी पर अंकुश लगाया गया है। ऐसे दुकानदारों से कहा गया है कि मास्क का जो रेट है वो उसी रेट से बेचें यदि किसी दुकानदार को अधिक रेट में मास्क बेचते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दुकानदार मौके का फायदा उठाने की कोशिश न करें बल्कि वो मरीजों को इस बीमारी से बचाव के लिए सहयोग करें।